20 LAKH CRORE PACKAGE
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को TDC और TCS को लेकर बड़ा एलान किया। TDS 20 LAKH CRORE PACKAGE
उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2020 तक नॉन-सैलरीड पेमेंट को छोड़कर बाकी सभी तरह के पेमेंट पर TDS/ TCS रेट में 25 फीसद की कटौती का फैसला किया गया है।
इससे पहले उन्होंने कहा कि सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों (MSME) सेक्टर को बिना किसी गारंटी के तीन लाख करोड़ रुपये का लोन देगी।
उन्होंने कहा कि यह कोलेटरल फ्री लोन गारंटी योजना है। एमएसएमई के लिए 6 कदमों की घोषणा की गई है। इसके अलावा कुछ कंपनियों को EPF को लेकर पहले दी गई राहत को अगले तीन और महीने तक जारी रखने की घोषणा की गई है।
इसके अलावा निजी कंपनियों को अगले तीन महीने तक पीएफ फंड में 12 फीसद की बजाय 10 फीसद का अंशदान करने की सहूलियत दी गई है, TDS 20 LAKH CRORE PACKAGE
Also Read:-